Homeउत्तराखंडश्री शिव नाटक क्लब द्वारा धूमधाम से मनाया गया विजय दशमी का...

श्री शिव नाटक क्लब द्वारा धूमधाम से मनाया गया विजय दशमी का पावन पर्व

Spread the love

रावण का वध, प्रभु श्री राम जी के राजतिलक से समाप्त हुआ रामलीला का मंचन

रुद्रपुर। श्री शिव नाटक क्लब के तत्वाधान में विजयदशमी का पावन पर्व रामलीला ग्राउंड इंदिरा कॉलोनी में मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि राजेंद्र तुलसियान, राजेश घई बल्लू, संरक्षक पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल एवं समाजसेवी संजय ठुकराल द्वारा दीप प्रज्वलित कर अंतिम दिन की लीला का शुभारंभ किया गया। उनके साथ समाजसेवी हिमांशु गावा, पवन वर्मा एवं महावीर सेवा दल के प्रमुख सुरेश राजदेव भी उपस्थित थे।
प्रभु श्री राम जी द्वारा रावण का वध किया गया, तदउपरांत रावण, मेघनाद एवं कुंभकरण के पुतलों का दहन किया गया। हिमांशु गावा, पवन वर्मा एवं राजकुमार भुसरी ने विशेष रूप से रावण के पुतलों की परिक्रमा की और प्रभु श्री राम जी का राजतिलक करने के पश्चात प्रशाद वितरण के साथ रामलीला मंचन का समापन हुआ।
श्री शिव नाटक क्लब के कलाकारों एवं पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथियों एवं साथ आए अन्य अतिथियों को पटका ओढ़ाकर एवं बैच लगाकर सम्मानित किया गया और यादगार के रूप में प्रभु श्री राम जी की प्रतिमा स्मृति चिन्ह के रूप भेंट की गई। श्री नाटक क्लब के संरक्षक पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल द्वारा सभी मुख्य अतिथियों का एवं राम भक्तों का धन्यवाद किया गया एवं श्री से नाटक क्लब को इस आयोजन हेतु बधाई भी और आगे भी इस प्रकार के आयोजन करने हेतु अपना पूर्ण सहयोग देने की घोषणा की।
इस अवसर पर श्री शिव नाटक क्लब के सभी सरपरस्त, श्री शिव नाटक क्लब के सभी कलाकार, श्री शिव सेवा दल के सभी कार्यकर्ता, श्री शिव युवा मंच के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
श्री शिव नाटक क्लब के अध्यक्ष जगदीश सुखीजा द्वारा सभी का, जिन्होंने भी इस राम कार्य में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से योगदान दिया, उनका धन्यवाद किया गया एवं रामलीला मंचन एवं विजयदशमी पर्व के सफल आयोजन हेतु सभी कलाकारों एवं कार्यकर्ताओं को बधाई दी।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!