रुद्रपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल में अंडर 18 उत्तराखंड स्टेट फेंसिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
फेंसिंग प्रतियोगिता में उत्तराखंड के उधमसिंह नगर, चम्पावत , देहरादून , हरिद्वार, नैनीताल आदि जिलों से आए खिलाडियो ने प्रतिभाग किया।
बालक वर्ग में सेवर इवेंट में मुकल चराया (डीपीएस रुद्रपुर के कक्षा 8) ने स्वर्ण पदक , देहरादून के राहुल ने रजत पदक प्राप्त किया तथा ऊधमसिंह नगर के कुशाग्र (डीपीएस रुद्रपुर के कक्षा 6) को कांस्य पदक प्राप्त हुआ।
फॉइल वर्ग में हरिद्वार के ओईनाम दिनेश मिताई ने स्वर्ण पदक, देहरादून के अभिषेक थापा ने सिल्वर तथा हरिद्वार के वी0 वी0 जेरलीन तथा देहरादून के आदित्य थपलियाल ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
बालिका वर्ग फॉइल में देहरादून की साइन बिष्ट स्वर्ण पदक,उधमसिंह नगर की नेंसी गर्बियाल (डीपीएस रुद्रपुर की कक्षा 6) ने रजत पदक तथा उधमसिंह नगर की चारवि प्रजापत (डीपीएस रुद्रपुर की कक्षा 7) एव स्विति कुमार (डीपीएस रुद्रपुर की कक्षा 7) ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
फेंसिंग के टॉप चार चयनित खिलाड़ी आगामी माह में नासिक में होने वाली अंडर 18 राष्ट्रीय फेंसिंग प्रतियोगिता 2022 में उत्तराखंड राज्य फेंसिंग टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे ।
उक्त प्रतियोगिता के पदक विजेता खिलाड़ियों को फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष श्री सुरजित सिंह ग्रोवर जी ने बधाई दी एवं समस्त खिलाड़ियों के उज्वल भविष्य की कामना की।