किच्छा के ग्राम लालपुर में स्थित भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल मैं खेल का महाकुंभ आज समाप्त हुआ,

खबरे शेयर करे -

किच्छा के ग्राम लालपुर में स्थित भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल मैं खेल का महाकुंभ आज समाप्त हुआ,

 

भारतीय इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे एनुअल स्पोर्ट्स मीट का आज विधिवत रूप से समापन हुआ है, भारतीय इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य ने बताया कि हमारे स्कूल में प्ले क्लास के बच्चों से लेकर 12th क्लास के बच्चों की भागीदारी इस एनुअल स्पोर्ट मिट में रहती है, अगर हम खेलों की बात करें तो हमारे स्कूल में ऊंची कूद,लंबी कूद,दौड़, 100 मीटर 200 मीटर 300 मीटर तक, योगा,काराटे, बच्चों की फनी रेस, रैबिट रेस, भारतीय इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य रशमी जी ने बताया कि हम एक विधिवत प्लेटफार्म पर चलते हैं पहले क्वार्टर फाइनल फिर सेमीफाइनल बाद में फाइनल का डिस्प्ले हम लोग आखिरी दिन मिट में करते हैं, कोई भी शॉर्टकट यहां पर नहीं लिया जाता, साथ ही मै ये भी बताया कि जिस तरह से बच्चों के लिए एकेडमिक जरूरी है उसी तरह स्पोर्ट्स भी एक अहम भूमिका रखता है, आगे भविष्य में हम लोग इस एनुअल स्पोर्ट्स मीट को और भी नए रूप देंगे, भारतीय इंटरनेशनल स्कूल अपनी एक अलग पहचान बन चुका है एनुअल स्पोर्ट्स मीट को लेकर.


खबरे शेयर करे -