



बाजपुर। मंगलवार को अधिवक्ताओं के द्वारा एक युवक को खुद को अधिवक्ता बताकर न्यायालय प्रांगण मे वादकारियो से बात करने और न्यायालय मे बार बार आने जाने व अधिवक्ताओं के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी के संबंध में बाजपुर कोतवाली पुलिस को दिया था। बुधवार को कोतवाली पुलिस ने अमर सिंह राठौर पुत्र श्यामलाल निवासी शिवनगर सुल्तानपुर पट्टी को न्यायालय बाजपुर मे पेश किया। जहां से उसे बाजपुर न्यायालय ने आईपीसी की धारा 419, 504, 506 में उप कारागार हल्द्वानी भेज दिया।
बाजपुर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने बताया कि हम काफी दिनों से इस तरह के लोगों पर नजर रख रहे हैं जो अधिवक्ताओ की ड्रेस मे आकर इस तरह का फर्जीवाड़ा करते हैं