केवीआर हॉस्पिटल के हड्डी एवं जोड़ रोग विभाग द्वारा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

खबरे शेयर करे -

केवीआर हॉस्पिटल के हड्डी एवं जोड़ रोग विभाग द्वारा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

काशीपुर। केवीआर हॉस्पिटल के हड्डी एवं जोड़ रोग विभाग द्वारा होटल अनन्या रीजेंसी में एक कार्यक्रम (CELEBRATING LIFE AFTER TOTAL KNEE & HIP REPLACEMENT) का आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ घुटना एवं कूल्हा प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. तरुण सोलंकी द्वारा अपने प्रत्यारोपण किये गए मरीजों के लिए विशेष शाम का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न खेलों जैसे की अंताक्षरी, रैंप वॉक व अन्य दूसरे खेलों का सभी ने आनंद लिया। इसके अलावा सभी मरीजों ने प्रत्यारोपण के बाद के अपने अनुभव साझा किये। एक मरीज जिनका डेढ़ साल पहले कुल्हा प्रत्यारोपण किया गया था, उन्होंने यह भी बयाया कि कैसे वह इस शिवरात्रि पर हरिद्वार से गंगाजल लेकर काशीपुर आये। यही नहीं कुछ लोगों ने तो मंच पर नृत्य कर अपनी खुशी जाहिर की। इस मौके पर वहां मौजूद सफल प्रत्यारोपण करा चुके मरीजों ने डॉ. तरुण सोलंकी का आभार व्यक्त कर उनके कार्य की सरहना की। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण वहां पर की गयी होली मिलन की व्यवस्था व माहे रमजान में मुस्लिम भाइयों के लिए इफ्तारी का प्रोग्राम रहा। कार्यक्रम का मकसद 50 साल से अधिक के लोगों को यह समझाना था कि अब आपको खराब घुटनों के आगे घुटने टेकने नहीं हैं, बल्कि दौड़ना है।


खबरे शेयर करे -