



रुद्रपुर। शहर की ज्वलंत समस्या ‘जाम’ का सबसे बड़ा कारण शहर के व्यापारी ही हैं, जो बिना कुछ सोचे समझे सरेराह वाहन खड़ा कर देते हैं, जिसका खामियाजा अन्य लोगों को भुगतना पड़ता है। इसी मामले को लेकर इन दिनों एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें शहर के ही व्यापारी द्वारा फोटो जारी कर व्यापारियों को आईना दिखाने का काम किया जा रहा है। फोटो पर कैप्शन दिया गया है: सड़क है सरकारी, फिर भी है हमारी…।
वायरल फोटो में आप साफ देख सकते हैं कि कुछ लोगों की बेवकूफी के चलते अन्य लोग जाम की समस्या से जूझ रहे हैं, जिसको बाजार के ही व्यापारी द्वारा प्रसारित किया जा रहा है। बता दें शहर में इन दिनों शाम ढलते ही जाम की स्थिति बन जाती है, जिसके चलते दस मिनट की राह में घंटों इंतजार करना पड़ता है। वहीं पुलिस को भी जाम खुलवाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। साथ ही कई व्यापारियों द्वारा दुकानों के आगे किया हुआ अतिक्रमण भी जाम की समस्या का कारण बनता दिख रहा है। जिसको लेकर वसुन्धरा दीप द्वारा जल्द ही मुहिम चलाई जायेगी।