



यूनो मिण्डा ग्रुप एवं उसकी सह-इकाई सुमन निर्मल मिण्डा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नवीकरण किये स्कूल का आज विधायक गदरपुर एवं पूर्व शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडेय ने किया उद्घाटन।
गदरपुर। ग्राम मदनापुर,गदरपुर ब्लॉक में स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल के नवीकरण का कार्य यूनो मिण्डा ग्रुप एवं उसकी सह-इकाई सुमन निर्मल मिण्डा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया गया, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय बिधायक गदरपुर एवं पूर्व शिक्षा मंत्री श्री अरविन्द पांडेय जी ने किया | इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सच्ची लगन और दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ मेहनत करने वाले विद्यार्थी ही सफलता की ऊंची सीढ़ि छू सकते हैं और साथ ही साथ उन्होंने वहा पर उपस्थित श्रीमती सुमन मिण्डा जी जोकि सुमन निर्मल मिण्डा चैरिटेबल ट्रस्ट की चेयरपर्सन है, के इस पहल की काफी सराहना की और धन्यवाद किया । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वंदना से किया गया।
इस अवसर पर अतिथि के रूप में श्री बलराज पासी माननीय पूर्व सांसद लोकसभा क्षेत्र नैनीताल एवं डा.मंजुनाथ टी.सी.,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक-उधमसिंह नगर उपस्थित रहे और शिक्षा विभाग से श्री रमेश चंद्र आर्य-मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं श्री रवि मेहता-उप शिक्षा अधिकारी मौजुद रहे |
श्रीमती सुमन मिंडा जी ने बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा महिलाओ को दिन प्रतिदिन व्यवसायिक कार्यक्रमों में उन्नति की राह पर चलने की प्रेरणा दी और स्कूल के संचालको तथा छात्रों के अभिभावकों को आशा दिलाई की यूनो मिण्डा परिवार सदैव आपके सुख़ दुःख मे भागीदार रहेगा | इस कार्यक्रम मै लगभग 350 लोग उपस्थित रहे जिसमे बच्चो के अभिभावक,यूनो मिण्डा ग्रुप के अधिकारी एवं गांव के लोग थे |
इस अवसर पर श्री बलराज पासी ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा मानव का तीसरी आंख है और यूनो मिण्डा ग्रुप द्वारा किये गए इस सामाजिक कार्य की प्रसंशा की | वहीं डा.मंजुनाथ टी.सी.,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह स्कूल मदनापुर गांव में शिक्षा का प्रकाश स्तंभ साबित होगा और सुमन मिण्डा जी के इस ऐतिहासिक कार्य के लिए धन्यवाद जताया |
स्वागत भाषण यूनो मिण्डा ग्रुप के हब हेड श्री प्रवीन सिंह रावत द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन खड़क सिंह कार्की,अध्यक्ष-स.शि.वि.म.के द्वारा किया गया| कार्यक्रम का समापन सभी अतिथियों के द्वारा वृक्षारोपण करके किया गया |
आपको बताते चले की इस उधमसिंह नगर जिले एवं आस-पास के क्षेत्रो में यूनो मिण्डा ग्रुप की तरफ से विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का सञ्चालन श्री अभिषेक कुमार- रीजनल हेड-आई.आर.पी.आर. एवं श्री संदीप उपाध्याय-कैंपस एच.आर.हेड द्वारा सुनिश्चित किया जाता है और स्कूल के संचालक ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में उनकी काफी प्रसंशा की |
इस अवसर पर संस्था की तरफ से गौरव कुमार -हेड ग्रुप सीएसआर,राजीब दत्ता- बिज़नेस हेड,आनंद पाल सिंह एवं अखिलेश सिंह – प्लांट हेड,राजेंद्र बोरा-एच.आर.हेड एवं डीप चंद्रा बवाड़ी ,उमेश सिंह बिष्ट,पंकज पांडेय, जया तिवारी, अनुपमा बिष्ट,दीपक लटवाल, हिमांशु मिश्रा,राजीव नाथ, प्रभाकर एवं अन्य लोग मौजूद रहे |