



मुंबईः एक्टर शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म “पठान” की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी गई है। इस बात की जानकारी शाहरुख खान ने खुद फिल्म का एक वीडियो टीजर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर कर दी है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “मुझे पता है कि देर हो चुकी है… लेकिन तारीख याद रखना… ‘पठान’ का समय अब शुरू होता है… 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में मिलते हैं। हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है।” #YRF50 के साथ श्पठानश् का जश्न केवल अपने नजदीकी बड़े पर्दे पर मनाएं। इस टीजर में शाहरुख, दीपिका और जॉन तीनों का फिल्म से फर्स्ट लुख देखने को भी मिल रहा है।
देखें टीजर: https://www.instagram.com/tv/Caly4-WohLM/?utm_source=ig_web_copy_link


I’ve recently started a site, the information you offer on this site has helped me tremendously. Thanks for all of your time & work.