बाजार जाने को कहकर घर से गया किशोर लौटकर नहीं आया
काशीपुर। बाजार जाने को कहकर घर से गया किशोर लौटकर नहीं आया। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। मौहल्ला अल्ली खां अंतर्गत करबला बस्ती निवासी नबी हसन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका 15 वर्षीय पुत्र समीर बीती 26 जून की शाम बाजार जाने को कहकर घर से निकला था, लेकिन लौटकर नहीं आया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 365 आईपीसी के तहत गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।