होली चाईल्ड स्कूल में दस दिवसीय समरकैंप ‘द कूल्स‘ का रंगारंग कार्यक्रम से साथ समापन

खबरे शेयर करे -

होली चाईल्ड स्कूल में दस दिवसीय समरकैंप ‘द कूल्स‘ का रंगारंग कार्यक्रम से साथ समापन

होली चाइल्ड स्कूल के प्रांगण में आयोजित कन्डीशनिंग कैम्प-‘द कूल्स-2025‘ का समापन बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम से हुआ। इस शिविर में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया जोकि विद्यार्थियों के लिए बहुत ही रोचक व शैक्षिक थीं। सभी बच्चों ने इस कैम्प में सीखे हुए अपने कला कौशल का प्रदर्शन किया।

बच्चों को विद्यालय के स्र्पोट्स एरिना में स्थित मिनी ओलम्पिक साईज पूल में कन्डीशनिंग कैम्प के दौरान तैराकी विधाआंे में बेसिक ज्ञान के साथ पानी के ऊपर फ्लोटिंग, बेलेंसिंग, फ्री स्टाइल, ब्रेस्ट स्ट्रोक, बैक स्ट्रोक, बटर फ्लाई, डाइविंग इत्यादि का प्रशिक्षण दिया गया। इसके अतिरिक्त बच्चों को डाँस, म्यूजिक, पेंन्टिग, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, फायरलेस कुकिंग इत्यादि का प्रशिक्षण इस कैम्प के माध्यम से दिया गया। सभी प्रतिभागियों को स्कूल मैनेजमेंट व प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

विद्यालय के वाइस चेयरमैन विकास बत्रा जी ने सभी बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिविर तो समाप्त हो गया लेकिन सीखने का समय कभी समाप्त नहीं होता इसलिए अपनी कला, क्षमता व आत्मविश्वास के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ें और अपने भविष्य को उज्जवल बनाएं।

विद्यालय के प्रधानाचार्य मिंटू दुबे जी ने बच्चों को उनकी सक्रिय भागीदारी और उत्साह के लिए बधाई देते हुए कहा कि वे इस समर कैंप में सीखे हुए कला कौशल को अपने जीवन के अवसरों और चुनौतियों में उपयोग कर सकतें हैं।

इस अवसर पर संस्था के संरक्षक श्री योगराज बत्रा, वाइस चेयरमैन श्री विकास बत्रा, एम॰ डी॰ पूजा बत्रा, विनय बत्रा विद्यालय के प्रधानाचार्य मिंटू दुबे, उप-प्रधानाचार्य श्री प्रदीप कुमार जोशी व श्रीमति मंजू अधिकारी, एच॰ओ॰डी॰ फिजिकल एजूकेशन शिक्षक एवं तैराकी कोच- सुधाकर सिंह, तैराकी कोच श्री विल्सन मैसी, बैडमिन्टन कोच- शिवांग श्रीवास्तव, क्रिकेट कोच-श्री पलाश भारद्वाज, फुटबाल कोच- सूरज बिस्वाश, नृत्य शिक्षिका श्रीमति शीतल खुराना, कला शिक्षिका कु॰ हिमानी शर्मा, संगीत शिक्षक श्री हेरोशित मण्डल, फायरलेस कुकिंग शिक्षिका कु॰ तरन्नुम खान तथा समस्त शिक्षक वर्ग उपस्थित रहे।


खबरे शेयर करे -