महिला ने अपने पति व ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया

खबरे शेयर करे -

महिला ने अपने पति व ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया

 

 

काशीपुर। एक महिला ने अपने पति व ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि दहेज की मांग कर विवाहिता को प्रताड़ित करते हुए मारपीट व गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी दी गई। वार्ड-19 अंतर्गत घासमंडी निवासी समरीन ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका निकाह 04 फरवरी 2017 को सलीम पुत्र इकरार हुसैन निवासी गौलागंज लखनऊ यूपी के साथ हुआ थ। आरोप लगाया कि पति सलीम, ससुर इकरार हुसैन तथा ननदें व देवर निकाह के दिन से ही दहेज में कार की मांग करते हुए उसके साथ मारपीट कर अपमानित करने लगे। तानाकशी के बीच उसने एक बच्ची को जन्म दिया। विवाहिता का आरोप है कि घर में अकेला देख देवर कई बार उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए जबरन दुष्कर्म करने की कोशिश की। कानूनी कार्यवाही की बात कहने पर पति ने अपने भाई को बचाने की वजह से मुझे मौहल्ला कटोराताल में किराये का मकान दिला दिया। 01 मार्च 2023 को सलीम के परिजन उक्त मकान पर आये और जबरन अलीगढ़ ले जाने की कोशिश करने लगे। विरोध करने पर सभी ने एकराय होकर कार व मकान खरीदने हेतु 25 लाख रूपये की मांग की। मांग पूरी न होते देख उक्त लोग मारपीट कर चले गये। पीड़िता का आरोप है कि उसे बिजली के करंट से मारने की धमकी दी गई है। जान का खतरा बताते हुए पीड़िता ने कानूनी कार्यवाही करने की गुहार पुलिस से लगाई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने महिला के पति सलीम व ससुर इकरार हुसैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।


खबरे शेयर करे -