Homeउत्तराखंडद्वारिका विहार में हुई चोरी का खुलासा, तीन पकड़े

द्वारिका विहार में हुई चोरी का खुलासा, तीन पकड़े

Spread the love

द्वारिका विहार में हुई चोरी का खुलासा, तीन पकड़े

काशीपुर। कुण्डेश्वरी क्षेत्रांर्गत द्वारिका विहार रम्पुरा कुण्डेश्वरी काशीपुर में चोरी की घटना के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर के आदेश पर पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन व पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर द्वारा उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद व उपनिरीक्षक संतोष देवरानी के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया और पुलिस टीम के द्वारा आस-पास के सीसीटीवी कैमरों व सुरागरसी व पतारसी की कार्यवाही करते हुये आज शातिर अभियुक्त बलदेव सिंह पुत्र भजन सिंह निवासी रमपुरा थाना काशीपुर,
संजय कुमार पुत्र छत्रपाल निवासी रमपुरा थाना काशीपुर, सोनू सिंह पुत्र खिलेन्द्र सिंह निवासी रम्पुरा थाना काशीपुर को अवैध तमंचा व चाकू के साथ तथा साथ गिरफतार किया गया। अभियुक्तगणों की निशादेही पर द्वारिका विहार रमपुरा कुण्डेश्वरी थाना काशीपुर घर में हुयी चोरी का माल एक गुलोबंद पीली धातू,
एक अदद नथ पीली धातू, एक अदद मांग टीका पीली धातू, एक एलईडी टीवी सैमसंग कम्पनी 26 इंच, एक अदद तंमचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक तीनों का आपराधिक इतिहास है। पुलिस टीम में
प्रभारी निरीक्षक आशुतोश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद चौकी प्रभारी कुण्डेश्वरी, उपनिरीक्षक संतोष देवरानी चौकी कुण्डेश्वरी, उपनिरीक्षक श्री कंचन पड़लिया,
कांस्टेबल मुकेश कुमार, कुलदीप, जगदीश पपनै व जगदीश प्रसाद थे।


Spread the love
Must Read
Related News