कांवरियों में सड़क पर लगाया जाम, चेकिंग में जुटी पुलिस
रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर के जसपुर में हरिद्वार से कांवर ला रहे शिव भक्त पर कुछ पदार्थ फेंकने से बवाल मच गया है। जिसके बाद से कांवरियों ने सड़क को जाम कर दिया और बवाल मचा दिया है। वहीं मामले की गंभीरता को देखकर पुलिस भी अलर्ट हो गई है। मौके पर पहुंचकर काशीपुर एसपी अभय प्रताप सिंह, सीओ वंदना वर्मा व कोतवाल ने स्थिति का जायजा लिया और कांवरियों को मनाने में जुट गए हैं। जिसके बाद से जिलेभर की पुलिस चेकिंग में जुट गई है। वहीं रुद्रपुर के गाबा चौक समेत अन्य जगह भी एसपी सिटी मनोज कत्याल के नेतृत्व में चेकिंग की जा रही है।
बता दें हरिद्वार से एक शिव भक्त कांवर में जल लेकर आ रहा था, इन दौरान जसपुर के पास किसी व्यक्ति द्वारा उसपर कुछ पदार्थ फेंक दिया गया। जिससे गुस्साए कांवरियों ने सड़क को जाम कर दिया। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस भी एक्टिव हो गई। तुरंत एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह व सीओ वंदना वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गई और गुस्साए कांवरियों को मनाने में जुटे हैं। वहीं घटना के बाद से रुद्रपुर में भी चैकिंग शुरू हो गई है और पुलिस सक्रिय हो गयी है। एसपी सिटी मनोज कत्याल के नेतृत्व में गाबा चौक समेत अन्य जगह चेकिंग की जा रही है।