ठुकराल ने ग्राउण्ड में बल्ले पर हाथी भी आजमाया। मैत्री मैच में फर्टिलाइजर एसोसिएशन और पेस्टीसाईड एसोसिएशन के बीच खेला

खबरे शेयर करे -

*रूद्रपुर। कृषि रक्षा समिति एवं फर्टिलाइजर पेस्टिसाइड एसोसिएशन रुद्रपुर की ओर सदभावना क्रिकेट मैच का आयोजन डीपीएस स्कूल में किया गया।* जिसका शुभारम्भ पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त करके किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि आज के भागदौड़ और तनाव भरे वातावरण में खेलकूद के लिए समय निकालना आवश्यक है। उन्होनें कहा कि ऐसे आयोजनों से जहां आपसी सदभाव बढ़ता है वही तनाव भी दूर होता है। उन्होनें कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने में खेलों का अहम योगदान है। अपनी दिनचर्या में शारीरिक व्यायाम या खेलकूद को अवश्य शामिल करना चाहिए। उन्होंने सदभावना मैच के आयोजन के लिए आयोजकों की सराहना करते हुए बधाई दी। सदभावना मैच के दौरान ठुकराल ने ग्राउण्ड में बल्ले पर हाथी भी आजमाया। मैत्री मैच में फर्टिलाइजर एसोसिएशन और पेस्टीसाईड एसोसिएशन के बीच खेला गया। पेस्टी साईड एसोसिएशन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 154 रनों का लक्ष्य दिया। जवाबी बल्लेबाजी करते हुए फर्जिलाईजर एसोसिएशन की टीम ने 19 ओवर में तीन विकेट खोकर जीत का लक्ष्य प्राप्त कर लिया। पूर्व विधायक ने विजेता और उपविजेता टीम को सम्मानि किया। साथ ही आयोजकों ने पूर्व विधायक को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर फर्टिलाइजर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरमुख सिंह विर्क, पेस्टिसाइड एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय नारायण सिंह, आरिफ निहाल, रामगोपाल, पी के गंगवार ,मोहन भूîक्की,राजेश गर्ग,अंकित छाबड़ा,त्रिलोकी सिंह, बृजेश, पीके तिवारी, सुंदर राणा, रूप सिंह विर्क, प्रेम गंगवार, रामकुमार गुप्ता, प्रदीप पीयूष नारंग, राज कोली, सूरज, जीपीएस राठौर, मोहित, सुमित, प्रदीप आदि मौजूद रहे।


खबरे शेयर करे -