फिर लटकी ठुकराल की ज्वाइनिंग
शीर्ष नेताओं से की मुलाकात
रुद्रपुर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की बीजेपी में ज्वाइनिंग फिर टल गई है सूत्रों के अनुसार ठुकराल को नाम वापसी के बाद ही बीजेपी कोई फैसला ले सकती है
शहर में आज जिस तेजी के साथ पूर्व विधायक ठुकराल की ज्वाइनिंग की खबरें उठी उसी तरह से खबर शांत हो गई है सूत्रों के अनुसार पूर्व विधायक ठुकराल देहरादून में बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मिले जहां से उन्हें जल्द ज्वाइनिंग का आश्वाशन मिला है देखने वाली बात होगी की पूर्व विधायक ठुकराल नामांकन वापसी लेते है या चुनाव मैदान में उतरते है
वहीं विधायक शिव अरोरा ने वापसी का पूरे तरीके से विरोध किया है