



ऊधम सिंह नगर डिस्ट्रिक्ट को ऑपरेटिव बैंक रुद्रपुर में जिले की सहकारी समितियों का संगठनात्मक विकास पहल के अन्तर्गत प्रशिक्षण दूसरे दिन भी जारी रहा l जिले की समितियों के सचिव एवम् अध्यक्षों ने समितियों के उत्थान एवं विकास के हर पहलू पर विस्तार से चर्चा की एवम् अपने सुझाव प्रस्तुत किए l इस अवसर बैंक ग्रामीण विकास संस्थान (बर्ड) लखनऊ के उप महाप्रबंधक श्री संजीव रमण एवम् उप महाप्रबंधक श्रीमती सुमन शुक्ला ने समितियों के विकास के लिए अपने सुझाव प्रस्तुत किए l इस अवसर पर नाबार्ड के जिला प्रबंधक श्री राजीव प्रियदर्शी, बैंक के सचिव महाप्रबंधक श्री चरण सिंह , वरिष्ठ प्रबंधक श्री हरी सिंह यादव, श्री संजय कुमार शर्मा, समिति अध्यक्ष श्री लेखराज तनेजा, श्री प्रताप सिंह धानक, श्री जगदीश सिंह, समिति सचिव श्री संजय चौहान, राकेश कुमार त्यागी,रुचि शुक्ला , अपर जिला सहकारी अधिकारी श्री हेमराज चौहान आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे l