Homeउत्तराखंडछत का जाल तोड़कर, बंद घर के अंदर से चोरी करने वाला...

छत का जाल तोड़कर, बंद घर के अंदर से चोरी करने वाला शातिर चोर उधम सिंह नगर पुलिस की गिरफ़्त में , क़रीब 02 लाख क़ीमत का चोरी हुआ सोने- चाँदी का ज़ेवर बरामद।

Spread the love

छत का जाल तोड़कर, बंद घर के अंदर से चोरी करने वाला शातिर चोर उधम सिंह नगर पुलिस की गिरफ़्त में , क़रीब 02 लाख क़ीमत का चोरी हुआ सोने- चाँदी का ज़ेवर बरामद।

दिनाक 07.06.24 की शाम मो0 इकराम पुत्र मो0 इसरार निवासी क़ब्रिस्तान के पास , मुस्लिम फ़ंड के सामने वाली गली जसपुर अपने बच्चो को लेकर ठाकुरद्वारा गाया था ,सुभह जब इकराम वापिस आया तो देखा घर की छत का जाल तोड़कर घर के अंदर घुसकर किसी अज्ञात चोर ने अलमारी में रखे सोने चाँदी के ज़ेवर चोरी कर लिए है । इकराम की तहरीर के आधार पर कोतवाली जसपुर में मुक़दमा एफ़०आईoआर० नo- 278/24 धारा- 457/380 ipc पंजीकृत किया गया था ।

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद ऊधमसिहनगर महोदय द्वारा उक्त घटना के अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर, व क्षेत्राधिकारी महोदय काशीपुर के निर्देशन में 04 टीम का गठन किया गया था ।

कोतवाली जसपुर पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में घटनास्थल के आस- पास सीसीटीवी फ़ुटेज का अवलोकन, संदिग्धों से पूछताछ, व मुखबिर मामूर कर ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुए दिनाक 09.06.24 को मुखबिर की सूचना पर सूतमील फ़ैक्ट्री रोड से कमल उर्फ़ चीनू को गिरफ़्तार कर उसके क़ब्ज़े से चोरी किए सोने- चाँदी के ज़ेवर बरामद किए गए ।

अभियुक्त कमल उर्फ़ चीनू को माननीय न्यायालय पेश कर अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

बरामदगी-

1-एक जोडी झालर वाले सोने के झुमके करीब 02 तोले के ,
2-एक लेडिज अँगुठी सोने की करीब 02 ग्राम की ,
3-एक जोडी घुघरुद्वार पाजेब चाँदी की करीब 10 तोले की ,
4-एक जोडी चाँदी की सादी पाजेब करीब 06 तोले की ,
5-एक जोडी चाँदी की डिजाईनद्वार पाजेब करीब 10 तोले की ,
6-एक जोडी चाँदी की सादी-घुघरुद्वार पाजेब करीब 04 तोले की ,
7-एक जोडी चाँदी की सादी-घुघरुद्वार पाजेब करीब 02 तोले की ,
8-एक चाँदी का माथे का टिक्का पीले रंग का ,
9-एक जोडी चाँदी का बिछुवा

गिरफ्तार अभियुक्त-

1- कमल उर्फ चीनू पुत्र हरपाल सिहं निवासी मोहल्ला नत्था सिहं थाना जसपुर उम्र- 26 वर्ष

मीडिया सेल
जनपद उधम सिंह नगर


Spread the love
Must Read
Related News