जूस के ठेले पर शराब बेचने के जुर्म में पुलिस ने ठेला स्वामी को किया गिरफ्तार
काशीपुर। अंग्रेजी शराब की दुकान न खुलने पर जूस का ठेला लगाने वाले ने ही शराब बेचनी और परोसनी शुरू कर दी। सूचना पर पुलिस ने 12 कवार्टर के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया।रविवार सायं अमुक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस सूचना दी कि स्टेडियम तिराहा के पास अंग्रेजी शराब की बंद दुकान के बाहर जूस के ठेले पर अंग्रेजी शराब बेची व पिलाई जा रही है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मुखबिर का इशारा मिलने के बाद आरोपी को रंगेहाथ पकड़ लिया। पुलिस ने ठेले से एक दर्जन अंग्रेजी शराब के क्वार्टर बरामद किए। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुनील कश्यप पुत्र गंगाराम निवासी एसआरएस फैक्ट्री के पास, शांति नगर बताया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।