घरेलू विवाद के चलते महिला हुई लापता

खबरे शेयर करे -

घरेलू विवाद के चलते महिला हुई लापता

 

 

काशीपुर। किसी बात को लेकर पति पत्नी में हुए झगड़े के बाद मारपीट कर घर से निकाल दिये जाने के बाद महिला लापता हो गई। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। नगर के मौहल्ला कटरामालियान निवासी आशा पत्नी दौलतराम ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने अपनी पुत्री सलौनी का विवाह हेमपुर इस्माइल निवासी कन्हैया लाल पुत्र रामकुमार के साथ किया था। उसकी पुत्री केतीन छोटे बच्चे हैं। बीती 25 मार्च को उसकी पुत्री व दामाद में उसकी पुत्री व दामाद में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जिसके बाद दामाद कन्हैया लाल ने सलौनी को मारपीट कर घर से निकाल दिया। कहा कि तब से ही उसकी पुत्री लापता है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।


खबरे शेयर करे -

One thought on “घरेलू विवाद के चलते महिला हुई लापता

  1. The writing carries a gentle resonance, where each phrase is thoughtfully constructed, enabling reflective immersion, mindful engagement, and a deepened awareness of both form and meaning throughout the text.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *