





UKSSSC पेपर लीक की CBI जांच हो: भाकपा(माले)
नकल माफियाओं को रोकने में नाकाम धामी सरकार इस्तीफा दो: ललित मटियाली
भाकपा(माले) ने आज रुद्रपुर बाजार में अम्बेडकर चौक के पास पेपर लीक मामले में उत्तराखंड सरकार का पुतला फूंका।
इस दौरान ललित मटियाली ने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा का पेपर आधे घंटे के अंदर ही परीक्षा हाल से बाहर आना साफ- सुथरी परीक्षा आयोजित कराने के यूकेएसएसएससी और उत्तराखंड सरकार के दावे पर भारी प्रश्न चिन्ह है। सख्त नकल विरोधी कानून के जरिये नकल माफिया पर नकेल कसने के उत्तराखंड सरकार के दावे को भी इस घटना ने तार-तार कर दिया।
देहरादून में आंदोलनकारी परीक्षार्थियों की मांगे मानने के बजाय उन पर भाजपा के नेता अनर्गल आरोप लगा रहे है। भाजपा और राज्य सरकार को शर्म आनी चाहिए लेकिन बेशर्मी से सरकार अपनी जिम्मेदारियों से बच रही है।
अमनदीप कौर ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है कि यूकेएसएसएससी के अध्यक्ष जी.एस.मर्तोलिया अपनी नाकामी स्वीकार करने के बजाय पेपर आउट होने की तकनीकी परिभाषा समझा कर परीक्षाओं की ईमानदारी से तैयारी करने वाले युवाओं की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश कर रहे हैं।
हम साफ- सुथरी एवं नकल माफिया के प्रभाव से मुक्त प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए संघर्ष कर रहे सभी युवाओं के साथ एकजुटता जाहिर करते हुए उनकी मांग पूरा करने की मांग करती है।
भाकपा(माले) ने मांग की कि स्वतंत्र और बेदाग परीक्षा करवाने में नाकाम रहने के लिए यूकेएसएसएससी के अध्यक्ष जी.एस.मर्तोलिया और सचिव को तत्काल पद से हटाया जाना चाहिए और उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी से लेकर विधानसभा तक पिछले 25 साल में हुई तमाम भर्तियों की उच्च न्यायालय की निगरानी में सी.बी.आई.जांच होनी चाहिए।
इस दौरान ललित मटियाली, अमनदीप कौर, ज्ञानी सुरेन सिंह, सुगंधा , आइसा नेता धीरज कुमार, अनिता अन्ना, मनीष कुमार, रानी कुमारी, विजय शर्मा, रंजन विश्वास, कमलेश कार्की अन्य लोग मौजूद रहे।