



*मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड प्रगति के पथ पर अग्रसर रहते हुए नई ऊंचाइयों को हासिल करेगा…रमेश पोखरियाल निशंक*
काशीपुर। पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद डा रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड प्रगति के पथ पर अग्रसर रहते हुए विकास की नई ऊंचाइयों को हासिल करेगा। उन्होंने इस ऐतिहासिक जीत के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ ही चम्पावत क्षेत्र की जनता, पार्टी कार्यकर्ताओं और संगठन को शुभकामनाएं दी हैं। यहां मंडी गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान डा. निशंक ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री धामी के नेतृत्व में प्रगति की राह पर चल रहे उत्तराखंड प्रदेश में अब और खुशहाली आएगी। केंद्र सरकार के आठ वर्षों को पूरी तरह सफलतम बताते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हिंदुस्तान का विदेशों में डंका बजा है। कोरोना संक्रमण से निपटने को बड़े पैमाने पर किया गया टीकाकरण केंद्र सरकार की सबसे बड़ी सफलता है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समाज के हर वर्ग की चिंता है। यही कारण है कि सरकार सर्वधर्म समभाव की भावना से कार्य करती आ रही है। डा. निशंक ने कहा कि वर्ष.2014 से पहले और आज के हिंदुस्तान में बहुत फर्क नजर आता है। इन गौरवशाली आठ वर्षों में हिंदुस्तान ने कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं। सरकार आगे भी बहुत कुछ करने को प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से चुनाव के लिए अभी से जुट जाने का आहवान किया। यहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के उपरांत डा. निशंक रामनगर को रवाना हो गए। इस दौरान भाजपा के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।


This post really resonated with me. Keep up the good work.