




सफाई नायक अजय सौदा बन्नू के नेतृत्व में सफाई कर्मियों ने वार्ड संख्या 23, 24, 25 में श्रमदान कर साफ सफाई की

काशीपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज देश व प्रदेश में एक घंटे के लिए चलाए गए स्वच्छता अभियान के तहत काशीपुर में भी सफाई कर्मियों द्वारा इसे अपना कर्तव्य समझते हुए श्रमदान किया गया सफाई नायक अजय सौदा बन्नू के नेतृत्व में सफाई कर्मियों ने वार्ड संख्या 23, 24, 25 में श्रमदान कर साफसफाई की। सफाई नायक अजय सौदा बन्नू ने इस दौरान कहा कि आमजन को अपने घरों के आसपास तो साफसफाई रखनी ही चाहिए। साथ ही यह तय कर लेना चाहिए कि किसी भी दशा में खुले में कूड़ा कचरा नहीं फेंकेंगे और न ही नालियों में बहाएंगे। वहीं, पार्षद सादिक हुसैन ने कहा कि जिस तरह एक सफाई कर्मी अपने फर्ज को अंजाम देता है उसी तरह आम नागरिक को भी सफाई करना अपना फर्ज समझना चाहिए। इससे न सिर्फ घर का वातावरण स्वच्छ रहेगा बल्कि अन्य को भी इससे प्रेरणा मिलेगी।