दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित फेंसिंग चैंपियनशिप में यूएस नगर बना स्टेट चैंपियन

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर। प्रदेश की पहली जूनियर राज्य स्तरीय फेंसिंग चैंपियनशिप में ऊधम सिंह नगर के खिलाड़ियों ने प्रतिभा का लोहा मनवाया है। दो स्वर्ण पदक सहित कुल नौ मेडल जीतकर राज्य स्तरीय चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया। इस उपलब्धि पर फेंसिंग जगत के खिलाड़ियों में नया जोश दिखा।
फेंसिंग एसोसिएशन की ओर से दिल्ली पब्लिक स्कूल में एक दिवसीय प्रथम राज्य स्तरीय फेंसिंग चौंपियनशिप जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ सीओ सिटी अभय सिंह व डीपीएस के चेयरमैन तथा उत्तराखंड फेंसिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरजीत सिंह ग्रोवर ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद नन्हें मुन्ने बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। प्रशासनिक कार्मिक कमलेश पंत ने बताया कि प्रतियोगिता में पांच जनपदों ऊधम सिंह नगर, देहरादून, चंपावत, हरिद्वार और नैनीताल के 21 बालक एवं 14 बालिकाओं सहित कुल 35 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। फाइनल इवेंट बालक वर्ग में हरिद्वार के दिनेश को गोल्ड, देहरादून के अभिषेक को सिल्वर, हरिद्वार के वी गर्लिन को ब्रांज और देहरादून के निहाल को ब्रांज मेडल, बालिका वर्ग में देहरादून की शायरा को गोल्ड जबकि ऊधम सिंह नगर की मन्नत को सिल्वर और नैंसी और स्विटी को ब्रांज मेडल से संतोष करना पड़ा। इपी इवेंट बालक वर्ग में हरिद्वार के गाडविन ने गोल्ड, सुरकेश को सिल्वर, लमजिवा को ब्रांज और सूर्यांश को ब्रांज, बालिका वर्ग में नैनीताल की भावना को गोल्ड, देहरादून की अपूर्वा सिल्वर, नैनीताल की करिश्मा और ऊधम सिंह नगर की आस्था को ब्रांज मेडल मिला। सेवर बालक वर्ग में कृष्णा हरिद्वार ने गोल्ड व ऊधम सिंह नगर के विशाल को सिल्वर, कुशाग्र और शशांक को ब्रांज मेडल व बालिका वर्ग में ऊधम सिंह नगर की इशिका को गोल्ड व रिधिमा को सिल्वर मेडल से उप क्रीड़ा निदेशक सुरेश पांडेय ने सम्मानित किया। इस मौके पर हेमंत बिष्ट, डा. प्रभा पंत, थ्रीस कपूर, मीनाक्षी पाठक, प्रभात गंगोला आदि मौजूद थे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *