काशीपुर। जिले के कप्तान डॉ. मंजूनाथ टीसी द्वारा चलाए जा रहे अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 40 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 2 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चैकिंग के दौरान गत रात्रि करीब 9ः15 बजे जसपुर रोड निकट तिराहा शिवराजपुर पट्टी में नीरज पुत्र महिपाल ,उम्र-32 साल,निवासी ग्राम- गवाणा, थाना भैंसवाल, जिला-सोनीपत हरियाणा व अंग्रेज सिंह पुत्र महासिंह, उम्र- 42 साल, निवासी उपरोक्त को 40 पेटी अंग्रेजी चण्डीगढ़ मार्का अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में नीरज व अंग्रेज सिंह उपरोक्त ने बताया है कि यह शराब हम चंडीगढ़ से सस्ते दामों में लाकर पर्वतीय क्षेत्र में बेचने के लिये जा रहे थे, जिससे हमे काफी मुनाफा हो जाता है। गाड़ी किसी विवेक नाम के व्यक्ति के नाम है जो कि पानीपत में रहता है, जिसे किराये में ली है। उपरोक्त द्वारा गाड़ी में पार्टीशन कर आगे की और केबिन बनाया था, जिसमें हम शराब छिपाकर ले जाते थे और पीछे डाले की ओर हम खाली प्लास्टिक की क्रेटें रख देते थे जिससे लोगो को शक न हो और हम डाक पार्सल लिखवाकर के आसानी से सभी चैक पोस्टों से गाड़ी निकाल लेते थे। बरामदा शराब की कुल बाजारू कीमत करीब 4,60,000/-रू0) (चार लाख साठ हजार रूपए) है।