*एसएसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में वाहन चोर गिरोह का हुआ पर्दाफाश*

खबरे शेयर करे -

*एसएसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में वाहन चोर गिरोह का हुआ पर्दाफाश*

*चोरी की गई 11 मोटरसाइकिल बरामद*

*गिरोह के सदस्य पर दर्ज है आधा दर्जन से भी अधिक मुकदमे*

मुकदमा वादियो की तहरीरो के आधार पर थाना ट्राजिट केम्प जनपद ऊधमसिहनगर पर पंजीकृत 👉🏻मु0FIR.NO-52/2025 धारा-303(2) BNS,
👉🏻मु0FIR.NO-53/2025 धारा-303(2)BNS,
👉🏻मु0FIR.NO-54/2025 धारा-303(2) BNS,
👉🏻मु0FIR.NO-55/2025 धारा-303(2) BNS ,
👉🏻 मु0FIR.NO-56/2025,धारा- 303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।

अज्ञात चोर / अभि0 की शीघ्र गिरफ्तारी व वाहन बरामदगी व क्षेत्रान्तर्गत चोरी के अपराधो को रोकने हेतु  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के पर्यवेक्षण तथा  पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर,  क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर  के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक थाना ट्राजिट कैम्प के नेतृत्व में दिनांक 18.02.2024 को उ0नि0 विजय कुमार द्वारा मय अ0उ0नि0 रविश राम,अ0उ0नि0 भूपेन्द्र सिह धामी, कानि 655 कमल जोशी ,कानि0110 जगमोहन गौड़ के साथ सुरागरसी पतारसी कर मुखविर की सूचना कि दीपक शर्मा अपने 03 अन्य साथियो के साथ 03 मो0सा0 को लेकर किच्छा रोड मोदी मैदान आँचल दुध फेक्टरी की दीवार के पास खडे है जिनको मुखवीर की सूचना पर संरक्षण/गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 03 मो0 सा0 बरामद की गयी, दौराने पूछताछ अभियुक्त गणो द्धारा बताया गया कि हमारे द्धारा और भी वाहन चोरी किये गये है जो सिडकुल रोड रिद्दि सिद्दी के सामने खाली मैदान की झाड़ोयो मे छिपा रखे है जिनको भी हम बरामद करा सकते है अभियुक्त गणो की निशादेही पर रिद्दी-सिद्दी सामने मैदान की झाडियो से 08 वाहन मो0/ स्कूटी बरामद की गयी है। अभियुक्तगणो के कब्जे से कुल 11 वाहन (10 मोटरसाईकिल व एक स्कूटी)बरामद की गयी है वाहनो की बरामदगी के आधार पर अभियोगो में धारा 3(5)/317(2)/111 BNS की बढोत्तरी की गयी है ।अभियुक्तों का बाद मेडीकल परीक्षण कर मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

*बरामदा माल*
1-वाहन मो0सा0 स्पलैण्डर प्लस चेसिस नम्बर- MBLHAR083JHD21594 वाहन संख्या- UK06AR5299 रंग-काला

2-वाहन स्पलैण्डर प्लस चेसिस नम्बर- MBLHAW11XMHG05731

3-वाहन संख्या- UK06BB2866 रंग – काला वाहन यामा फेजर वाहन संख्या- UK08AD8095 चेसिस नम्बर-E145S2CAD2004414रंग-काला-हरा

4-वाहन स्पलैण्डर चेसिस नम्बर- MBLHAW175NHK11007 वाहन संख्या- UK06BE3085 रंग-काला

5.वाहन स्पलैण्डरप्लस चेसिस नम्बर- MBLHAW125NHJD2405वाहन संख्या-UP21CW0435 रंग-काला

6.वाहन स्पलैण्डर प्रो चेसिस नम्बर- MBLHA10ASDHD41023वाहन संख्या- UK06Z9392 रंग-काला

7 .वाहन स्कूटी मेस्ट्रो चेसिस नम्बर- MBLJFW013HGL11438 वाहन संख्या- UK06AR1929 रंग काली-सफेद

8.वाहन स्पलैण्डर प्लस चेसिस नम्बर- MBLHA10CGGHE73200वाहन संख्या- UK06AJ8271 रंग-काली

9.वाहन स्पलैण्डर प्लस चेसिस नम्बर- MBLHAR082HHG20178वाहन संख्या- UK04Y6242 रंग-लाल-काली

10 .वाहन HF डिलक्स चेसिस नम्बर- MBLHAR057H9M08437वाहन संख्या- UK06AQ4027 रंग-लाल-काली

11-वाहन हीरो स्पलैण्डर प्लस वाहन संख्या- UP25BZ7124 चेसिस नम्बर- MBLHAR071HHF19804 रंग-काला

*गिरफ्तार अभियुक्त*
👉दीपक शर्मा उर्फ़ लुटिया पुत्र  जितेन्द्र शर्मा हाल निवासी जनपद रोड़ जेष्ठा कालोनी फुलसुंगा थाना ट्राजिट कैम्प जिला ऊधम सिंह नगर, मूल निवासी- गोगई थाना मीरगंज जिला बरेली (उ0प्र0) उम्र-20 वर्ष

👉अभियुक्त अभिषेक राजपूत पुत्र  पप्पू राजपूत हाल निवासी जनपद रोड महालक्ष्मी फेज 2 फुल्सुंगा थाना ट्रांजिट कैंप जिला ऊधम सिंह नगर मूल निवासी –भवानीगंज थाना रामनगर जिला नैनीताल
उम्र-20 वर्ष

👉 अभियुक्त शिवम यादव पुत्र स्व0 श्री नेत्रपाल यादव निवासी भदईपुरा वार्ड न0-14 निकट शनि मंदिर थाना रुद्रपुर जिला ऊधम सिंह नगर उम्र-19 वर्ष ।

👉 अन्य

*आपराधिक इतिहास*
1-अभियुक्त दीपक शर्मा उर्फ लूटिया का आपराधिक इतिहास
1- मु0FIR.NO-158/2023 धारा-379/411 भा0द0वि0( चालानी थाना पंतनगर)
2- मु0FIR.NO-163/2023 धारा-379/411/34 भा0द0वि0( चालानी थाना पंतनगर)
3- मु0FIR.NO-164/2023 धारा-379/411 भा0द0वि0 ( चालानी थाना पंतनगर)
4- मु0FIR.NO-166/2023 धारा-379/411/34भा0द0वि0( चालानी थाना पंतनगर)
5- मु0FIR.NO-89/2023 धारा-379/411 भा0द0वि0( चालानी थाना ट्राजिट कैम्प)
6- मु0FIR.NO- 27/24 धारा-379/411/34 भा0द0वि0 (चालानी थाना ट्राजिट केम्प)
7-मु0FIR.NO-30/2024 ,धारा-379/411/34 भा0द0वि0 (चालानी थाना ट्राजिट )

*पुलिस टीम*
1.निरीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डे
2. उ0नि0 विजय कुमार
3. अ0उ0नि0 रविश राम
4-अ0उ0नि0 भपेन्द्र सिह धामी
5. कानि0655 कमल जोशी
6-कानि0110 जगमोहन गौड़
7-कानि01132 धर्मेन्द्र कुमार
8-कानि0129 जितेन्द्र सिह नेगी


खबरे शेयर करे -