



रुद्रपुर।उत्तराखंड परिवहन विभाग की लापरवाही के चलते ई टिकटिंग मशीनें द्वारा यात्रा टिकट न कटने के चलते सुबह से रुद्रपुर डिपो की बसे नही चल पा रही है बताया जा रहा है की ई टिकटिंग मशीनें अपडेट न होने के चलते टिकट नहीं कट पा रहे है जिसके चलते रुद्रपुर बस स्टेशन में सुबह से से यात्री परेशान है चिल चिलाती गर्मी में यात्री बसों के अंदर बैठे हैं लेकिन बस कब चलें बस इसका इंतजार कर रहे हैं अधिकारियों के पास कोई जवाब नहीं है यात्री परेशान हैं उन्हें कोई मतलब नहीं?? बस कब चले?? बस इसका इंतजार कर रहे हैं अधिकारियों के पास कोई जवाब नहीं है यात्री परेशान हैं उन्हें कोई मतलब नहीं है ई टिकटिंग मशीनें अपडेट ना होने के चलते रुद्रपुर बस स्टेशन में करीब एक दर्जन विभिन्न रूटों में चलने वाली बसें खड़ी हुई है परिचालकों का कहना है एक टिकटिंग मशीनें अपडेट होने के बाद ही वह बसों को रूट में चला पाएंगे मतलब परिवहन विभाग की लापरवाही का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है