मुकदमा लिखने को ग्रामीणों ने किया कोतवाल का घेराव।

खबरे शेयर करे -

मुकदमा लिखने को ग्रामीणों ने किया कोतवाल का घेराव।

 

बाजपुर।ग्राम गुलड़िया सीता कॉलोनी के आक्रोशित दर्जनों पुरुष और महिलाओ ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिखने की मांग को लेकर जिला प्रतिनिधि डीके जोशी के नेतृत्व में कोतवाल नरेश चौहान का घेराव किया व सुल्तानपुर पट्टी चौकी पुलिस पर मुकदमा न लिखने का आरोप लगा व आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की।वही ग्रामीणों ने कहा पुलिस खनन में पैसा कमाने में मस्त है पीड़ितों की कोई परवाह नहीं कोई सुनवाई नहीं करता।ग्राम गुलड़िया सीता कॉलोनी निवासी प्रभास पुत्र रनजीत राम कोतवाल नरेश चौहान को तहरीर देकर आरोप लगाते हुए बताया 7 दिसंबर को रात्रि के लगभग 7:30 बजे अपने की घर की गली से घर जा रहा था रास्ते में कुछ लोग शराब पिये खड़े थे।पुरानी रंजीश रखते हुए गाली गलौज करने लगे जिस पर मनीष पुत्र गोकुल,विशाल पुत्र चंद्रमान,अवधेश दिवाकर,पुष्पेंद्र दिवाकर पुत्रगण मोहन दिवाकर में मुझे थप्पड़ मारते हुए पकड़ कर घर तक ले गए इतने में ही उनके परिवार के सारे लोग लाठी डंडो व हथियारों से लेस होकर घर में घुसकर मारपीट करने लगे जिसमें मेरे और रनजीत राम पुत्र विजय राम के सर में खुली चोंट एवं गंभीर चोंट आई है। पीड़ित ने बताया की सुल्तानपुर पट्टी चौकी इंचार्ज विजय सिंह के रोज चक्कर काट रहे हैं लेकिन पुलिस द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है।जिस पर कोतवाल नरेश चौहान ने पीड़ितों को आश्वासन देते हुए कहा निष्पक्ष जांच कर और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।वहीं जिला प्रतिनिधि डीके जोशी ने कहा है कि अगर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार नहीं किया गया तो हम ग्रामीणों के साथ कोतवाली में धरने पर बैठेंगे।इस मौके पर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष पवन शर्मा,मोहम्मद यावर,अभिषेक तिवारी,रजत भंडारी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।


खबरे शेयर करे -