सत्येंद्र चंद्र गुड़िया लॉ कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार को मिली पीएचडी की उपाधि।
काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद गुड़िया लॉ कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत वीरेंद्र कुमार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी से डॉक्टरेट की उपाधि से अलंकृत किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर आर एन सिंह ने बताया कि श्री वीरेंद्र कुमार को उनके शीर्षक “अनुसूचित जाति के सामाजिक परिवर्तन में विधि की भूमिका पूर्वी उत्तर प्रदेश के संदर्भ में एक विशेष अध्ययन” विषय पर अलंकरण समारोह की मुख्य अतिथि देश की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू एवं कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की उपस्थिति में विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय प्रोफेसर आनंद के त्यागी द्वारा शोध उपाधि प्रदान की गई। यहां बताते चले की श्री वीरेंद्र कुमार ने इससे पूर्व वर्ष 2008 में विधि विषय में यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की थी । आप सन 2017 से सत्येन्द्र चंद्र गुड़िया लॉ कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के पद पर कार्यरत है । वीरेंद्र कुमार की इस उपलब्धि पर संस्थान की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया, चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उप प्राचार्या डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय, संस्थान की एकेडमिक काउंसिल के सदस्य डॉक्टर नीरज आत्रेय ,निदेशक डॉक्टर केवल कुमार, निदेशक प्रशासन पवन कुमार बख्शी, प्राचार्य( विधि) डॉ डॉक्टर आर एन सिंह, प्राचार्या (यू जी) डॉक्टर निमिषा अग्रवाल, रजिस्ट्रार (विधि) सुधीर कुमार दुबे, रजिस्ट्रार विशाल शर्मा सहित समस्त फैकल्टी एवम स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।