काशीपुर। गैंगस्टर एक्ट के वांछित ईनामी अभियुक्त को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के सहानपुर जिले के ग्रामीण इलाके से गिरफ्तार किया है। वह दूध की डेयरी पर कार्य कर रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार चलाये जा रहे अभियान पुरूस्कार घोषित/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अनुपालन में एसपी एवं सीओ काशीपुर के निर्देश पर काशीपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक द्वारा अलग-अलग पुलिस टीमे बनाई गई। पुलिस टीम में शामिल उपनिरीक्षक मनोज जोशी ने एसओजी कर्मचारियों के साथ पुरस्कार घोषित अपराधी रईस उर्फ भूरा पुत्र सलीक निवासी मौ. कस्सावाल थाना किरतपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश को कैलाशपुर गागलहेड़ी सहानपुर से गिरफ्तार कर लिया। एसपी अभय सिंह व सीओ वंदना वर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिये रईस कैलाशपुर गागलहेड़ी सहारनपुर उत्तर प्रदेश में अपने परिवार के साथ किराये के मकान में रह रहा था और दूध की डेरी में काम कर रहा था। बताया कि वह काशीपुर कोतवाली में दर्ज धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त है। उस पर एसएसपी की ओर से पंद्रह हजार का ईनाम घोषित किया गया था। रईस शातिर पशुचोर है और गिरोह बनाकर वारदात को अंजाम देता है। उन्होंने बताया कि इसके गिरोह के सदस्यों के विरूद्द काशीपुर, कुण्डा व जसपुर थाने में अभियोग पंजीकृत हैं। बताया कि यह अभियान लगातार जारी है। इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है। बताया कि अभियुक्त शमीमउर्फ काला के विरुद्ध भी एसएसपी द्वारा पन्द्रह हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप मिश्रा, उपनिरीक्षक मनोज जोशी चौकी इंचार्ज टाण्डा उज्जैन, उपनिरीक्षक नवीन बुधानी चौकी इंचार्ज कटोराताल, कांस्टेबल कुलदीप सिंह एसओजी काशीपुर, कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह व मनोहर लाल थे।