काशीपुर। कुण्डेश्वरी पुलिस चौकी की टीम ने जंगल में शराब बनाते एक शख्स को रंगेहाथ दबोच लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला उधम सिंह नगर द्वारा जनपद में चलाए जा रहे अवैध शराब की रोकथाम और बिक्री पर कार्यवाही करते हुए चौकी कुंडेश्वरी पुलिस द्वारा ग्राम जगतपुर के जंगल में अवैध शराब की कसीदगी कर रहे अभियुक्त सुन्दर सिंह पुत्र कन्हैया सिंह ग्राम गोविंद नगर थाना काशीपुर को रबर की ट्यूब में 60 लीटर अवैध कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरणों सहित गिरफ्तार किया है। इस दौरान 8000 लीटर लाहन भी नष्ट किया गया। गिरफ्तार सुन्दर सिंह के खिलाफ धारा 60(2) आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी और बरामदगी पुलिस टीम में उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह चौकी प्रभारी कुंडेश्वरी, कांस्टेबल जगदीश, मुकेश कुमार, कुलदीप कुमार व हरी सिंह थे।