



काशीपुर। भारत विकास परिषद देवभूमि शाखा, काशीपुर एवं प्रगति कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा, रीजनल सचिव अजय अग्रवाल, डायरेक्टर डॉ. नरेश चौहान, काशीपुर शाखा अध्यक्ष प्रियांशु बंसल, सचिव सचिन अग्रवाल, देवभूमि शाखा की अध्यक्षा अनुजा अग्रवाल, सचिव डॉक्टर. शिखा चौहान, कोषाध्यक्ष एकता बंसल ने दीप प्रज्वलन व भारत माता और स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया।
देवभूमि शाखा की सचिव डॉक्टर. शिखा चौहान ने बताया कि परिषद की देवभूमि शाखा का गठन अभी एक माह पूर्व ही हुआ है और यह शिविर देवभूमि शाखा द्वारा पहला सेवा कार्य है और देवभूमि शाखा समय-समय पर इस तरह के कैम्प का आयोजन आगे भी करती रहेगी।
देवभूमि शाखा की अध्यक्ष अनुजा अग्रवाल ने नगर वासियों से रक्तदान अवश्य करने का आहवान किया। रक्तदान शिविर में परिषद की सदस्यों और प्रगति कॉलेज के ढाई दर्जन से अधिक छात्रों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। कोषाध्यक्ष एकता बंसल ने बताया कि रक्तदान करने से दिल स्वस्थ रहता है। रेड सेल्स का उत्पादन होता है और कैंसर का जोखिम कम रहता है।
इस अवसर पर रीजनल सचिव अजय अग्रवाल, महिला संयोजिका सुरभि बंसल, डॉक्टर नरेश चौहान, प्रांतीय संयोजक सचिन पैगिया, प्रांतीय प्रकल्प संयोजक आशीष गोयल, अनुजा अग्रवाल, डॉक्टर. शिखा चौहान, डॉक्टर. तनु राठौर, एकता बंसल, प्रियांशु बंसल, प्राची अग्रवाल, एकता बंसल, शीतल मेहरोत्रा, रेनू अग्रवाल, अनुजा अग्रवाल, प्राची अग्रवाल, लक्ष्मी जैन, अर्चना सिंह, अंशु अग्रवाल, रूचि कांडपाल, निधि अग्रवाल आदि सदस्य मौजूद थे