विश्व मात्स्यिकी दिवस के अवसर पर मत्स्य विभाग द्वारा किया गया विश्व मात्स्यिकी दिवस कार्यक्रम का आयोजन ,कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने की शिरकत

खबरे शेयर करे -

शक्तिफार्म  विश्व मात्स्यिकी दिवस के अवसर पर जनपद उधमसिंहनगर के टैगोर नगर, दुर्गा मन्दिर, शक्तिफार्म, सितारगंज में मत्स्य विभाग द्वारा विश्व मात्स्यिकी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मा० मंत्री जी मत्स्य पालन  सौरभ बहुगुणा ने सभी को मात्स्यिकी दिवस की शुभकामनाऐं दी। इस अवसर पर कमलजीत कौर मा० ब्लॉक प्रमुख, सितारगंज,  संजय बछाड़, पूर्व प्रधान, रूद्रपुर सितारगंज, अल्पना हल्दिया उप निदेशक मत्स्य (प्रशा० ),  अनिल कुमार उप निदेशक मत्स्य (नियो० ).  प्रमोद कुमार शुक्ला उप निदेशक कुमायूँ मण्डल एवं जनपदों से आये मत्स्य पालक एवं मत्स्य जीवी सहकारी समितियों के सदस्यों को विश्व मात्स्यिकी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में अन्य जनपदों के सहायक निदेशक मत्स्य एवं जनपद मत्स्य प्रभारी उपस्थित रहे।
मंत्री जी द्वारा अवगत कराया गया कि वर्ष 1997 में विश्व मात्स्यिकी फोरम की स्थापना होने के उपरान्त से पूरे विश्व में 21 नवम्बर को विश्व मात्स्यिकी दिवस मनाया जाता है। मात्स्यिकी विकास हेतु केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए मा० मंत्री जी द्वारा जनपद उधमसिंहनगर में जनपद उधमसिंहनगर के जलाशयो से उत्पादित मछलियों के विक्रय हेतु लैण्डिंग सेन्टर की यथाशीघ्र स्थापना किया जाना अवगत कराया गया। साथ ही अवगत कराया गया कि सरकार जनपद उधमसिंहनगर में 01 राज्य स्तरीय इण्टीग्रेटेड एक्यापार्क की स्थापना किये जाने हेतु भी प्रोजेक्ट तैयार कर रही है।
उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम देहरादून के स्थान अब अन्य जनपदोें में भी किये जायेंगे जिसकी शुरूआत शक्तिफार्म से हो चुकी है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से सभी को अवगत कराना है ताकि कोई भी व्यक्ति जानकारी के अभाव में योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित न रह सके। उन्होंने कहा कि मत्स्य क्षेत्र बहुत बड़ा सैक्टर है और मत्स्य क्षेत्र से जुड़कर बहुत अच्छा काम किया जा सकता है। उन्होंने सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि खुद काम करें और 5 अन्य व्यक्तियों को भी रोजगार से जोड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि मत्स्य उत्पादको को विभाग द्वारा हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि मातृ शक्ति को भी इस क्षेत्र से जुड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य अधिक से अधिक व्यक्तियों को मत्स्य के क्षेत्र में स्वरोजगार से जोड़ना है।
कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अन्तर्गत लाभार्थी श्री नरेन्द्र सिंह राणा जिला उधमसिंहनगर, श्रीमती शान्ति देवी जिला उधमसिंहनगर को बायोफ्लॉक यूनिट के जबकि श्री पवन सिंह जिला बागेश्वर को मोटर साईकिल विद आईस बॉक्स के चौक वितरित किये गये। जिला योजना के अन्तर्गत मोबाईल फिश आउटलेट हेतु श्रीमती ज्योति जिला नैनीताल, श्री सौरभ गोस्वामी जिला नैनीताल जबकि समन्वित मत्स्य यूनिट निर्माण हेतु श्री राकेश जिला हरिद्वार एवं श्री आशु कुमार को चौक वितरण किये गये। राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना के अन्तर्गत माँ दुर्गा मत्स्य जीवी सहकारी समिति रूद्रपुर एवं शारदा देवी मत्स्य जीवी सहकारी समिति सितारगंज को चौक वितरित किये गये। श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के अन्तर्गत जीवन ज्योति कलस्टर पहनिया, खटीमा को मोबाईल फिश आउटलेट का आवंटन किया गया। श्री मनीष सिंह राणा सितारगंज को मछलियों को बाजार में विक्रय किये जाने के उददेश्य से अनुसूचित जनजाति उपयोजना के अन्तर्गत ई-रिक्शा आधारित मोबाईल फिश स्टॉल वितरण किया गया। साथ ही जनपदो में मत्स्य पालन का कार्य कर रहे उत्कृष्ट मत्स्य पालको को सम्मानित किया गया है।
विभागीय अधिकारियो द्वारा मत्स्य पालको को सम्बोधित करते हुए इस क्षेत्र में आयी नवीन तकनीकियो तथा उनसे होने वाले लाभ के सन्दर्भ में अवगत कराया गया। साथ ही विभाग द्वारा प्रतिवर्ष मत्स्य पालन हेतु लायी जा रही नवीन योजनाओं की भी जानकारी दी गयी।
मा० मंत्री जी ने समस्त मत्स्य पालको को आगे भविष्य में और अधिक व्यवसायिक रूप से मत्स्य उत्पादन करने हेतु प्रेरित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
केन्द्र पोषित प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना अन्तर्गत श्री नरेन्द्र सिंह राणा ग्राम चिन्तीमजरा को 25 टैंक बायोफ्लॉक यूनिट स्थापना हेतु रू0 15.00 लाख का चौक, श्रीमती शान्ति देवी ग्राम बसगर को 7 टैंक बायोफ्लॉक यूनिट स्थापना हेतु सं0 4.50 लाख का चौक, श्री पवन सिंह ग्राम जगथाना, बागेश्वर को मोटर साईकिल विद आइस बॉक्स हेतु स० 0.30 लाख का चौक वितरित किया गया। जिला योजनान्तर्गत मोबाईल फिश आउटलेट हेतु श्रीमती ज्योति, ग्राम बच्ची नगर, हल्द्वानी को रू0 5.00 लाख का अनुदान चौक, मोबाईल फिश आउटलेट हेतु श्री सौरभ गोस्वामी, ग्राम रानीबाग, भीमताल, नैनीताल को रू0 5.00 लाख का अनुदान चौक, राष्ट्रीय सहकारिता विकास निगम (एनसीडीसी) अन्तर्गत मात्स्यिकी विस्तार हेतु माँ दुर्गा मत्स्य जीवी सहकारी समिति लि० सदपुर को रू0 50.00 लाख का चेक, शारदा देवी मत्स्य जीवी सहकार समिति लि० सरकड़ा, सितारगंज को रू0 12.00 लाख का चौक वितरित किया गया। राज्य सैक्टर की अनुसूचित जनजाति उपयोजनान्तर्गत श्री मनीष सिंह राणा, ग्राम पिण्डारी, सितारगंज को ई-रिक्शा, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन अन्तर्गत जीवन ज्योति क्लस्टर पहनिया, खटीमा को रू0 10.00 लाख की धनराशि से मोबाईल फिश आउटलेट का वितरण किया गया।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *