Homeउत्तराखंडपुलिस ने स्मैक के साथ तीन व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने स्मैक के साथ तीन व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

Spread the love

जसपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधमसिहंनगर के द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देंशन में पुलिस द्वारा टीम बनाकर प्रभारी निरीक्षक जसपुर के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए पतरामपुर रोड पर फैज-ए-आम स्कूल के समीप स्मैक तस्कर मौ. शाहरुख पुत्र शफीक अहमद निवासी चांद मस्जिद के पास जसपुर को 03.60 ग्राम स्मैक, मौ. नासिर पुत्र शाहिद हुसैन निवासी अबुबकर मस्जिद के पास जसपुर को 01.30 ग्राम स्मैक तथा मेहर आलम पुत्र मकसूद आलम निवासी नई बस्ती जसपुर को 01.12 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 8/21/27 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पकड़े गये नासिर व मेहर ने पुलिस को बताया कि बरामद स्मैक बेचने के लिए उन्हें मौ. शाहरुख ने लाकर दी। वे काफी समय से शाहरूख के लिए स्मैक बेचने का काम कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक शाहरुख भी स्मैक पीने का आदी है और पूर्व में स्मैक तस्करी , आर्म्स एक्ट व चोरी के मुकदमो में कोतवाली जसपुर से जेल जा चुका है। शाहरुख ने बताया कि जो स्मैक उक्त तीनों से बरामद हुई वह उसे बेचने के लिए उसकी मां शकीला ने दी थी। पुलिस टीम में कोतवाल प्रकाश सिहं दानू, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनिल जोशी, उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिहं बिष्ट व जावेद मलिक, कांस्टेबल राजेश सिहं, मोहन नेगी व राजकुमार शामिल थे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!