रुद्रपुर। परम पूज्य स्वामी शिवानन्द जी महाराज ने दूधिया बाबा कन्या छात्रावास की बालिकाओं से प्रशाद वितरण के साथ ही दूधिया मंदिर परिसर में उमडे हज़ारो श्रधालुओं ने भी पावन शिवरात्रि के उपलक्ष्य में आयोजित विशाल भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।
वर्षों से चली आ रही विशाल भंडारे की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष पुनः दूधिया बाबा संन्यास आश्रम रूद्रपुर द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन मंदिर परिसर में किया गया।
इस दौरन टीम जिन्दगी ज़िंदाबाद सेवादार (कार्यकर्ता) संघ
करमजीत सिंह चाना, हरजिंदर सिंह लाडी, लवली लांबा, गुरविंदर सिंह (सोनू), दलजीत सिंह, हिमांशु सुखीजा, रंजीत सिंह, बलजीत कौर, ज्योति सिंह, प्रियंका सचदेवा, मेघा, सिमरन कौर, रमन कौर, जुगल वल्लब गोस्वामी, प्रमोद कुमार शर्मा,पूजा शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।