



किच्छा। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने समर्थन देते हुए नगर अध्यक्ष राजकुमार बाजार समेत महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष ने रुद्रपुर व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष संजय जुनेजा एवं गदरपुर व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष दीपक बेहड के साथ नगर के सभी प्रतिष्ठानों पर पहुंच कर व्यापारियों से कांग्रेसी प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांग कर समर्थन मांगा।
सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी तिलकराज बेहड़ की चुनावी स्थिति उस समय और मजबूत हो गई जब प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के रुद्रपुर नगर अध्यक्ष संजय जुनेजा के प्रयासों से प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल किच्छा के नगर अध्यक्ष राजकुमार बजाज एवं महामंत्री तथा कोषाध्यक्ष विजय अरोरा बा नितिन फुटेला ने संगठन का कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देते हुए कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में व्यवसायियों व्यापारियों दुकानदारों से समर्थन मांगते हुए कांग्रेसी प्रत्याशी तिलक राज बेहड़ को जिताने की अपील की। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा कांग्रेसी प्रत्याशी को समर्थन दिए जाने से कांग्रेस प्रत्याशी की इस तिथि इस चुनावी समर में और मजबूत हो गई। पार्टी प्रत्याशी तिलक राज बेहड़ ने प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजकुमार बाजार तथा विजय अरोरा बा नितिन फुटेला का आभार जताते हुए व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारियों नगर के व्यापारियों व्यवसायियों लघु एवं छोटे दुकानदारों का आभार जताते हुए विकास की लड़ाई में साथ देने की अपील करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है जिसमें व्यापारियों किसानों युवाओं मजदूरों का हित सुरक्षित है। नगर में व्यापारियों से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने वालोें मैं प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल रुद्रपुर के अध्यक्ष संजय जुनेजा, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल गदरपुर के नगर अध्यक्ष सतपाल गाबा,दीपक बेहड राजकुमार बजाज,हरीश अरोरा, संदीप चावला,गौरव बेहड़,विजय अरोरा नितिन फुटेला, ओम प्रकाश दुआ,इंद्रपाल सिंह रूबल, राकेश खुराना,बॉबी मल्होत्रा,अशोक सिडाना, मनीष बजाज, पवन गाबा पल्ली,मनोज गाबा गौरव चावला, दलजीत सिँह,विशाल छाबरा, गौरव चावला, दीप हँसपाल आदि मौजूद रहे।