*एस सी गुड़िया आईएमटी के विद्यार्थियों ने किया नैनी पेपर्स लिमिटेड का औद्योगिक भ्रमण*
काशीपुर । बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद्र गुड़िया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज काशीपुर के बीकॉम(ऑनर्स) एवं बीबीए के विद्यार्थियों ने दिनांक 8 जून 2023 को मुरादाबाद रोड स्थित पेपर निर्माण करने वाली क्षेत्र की सबसे अग्रणी औद्योगिक इकाई नैनी पेपर्स लिमिटेड का औद्योगिक भ्रमण किया । उक्त जानकारी देते हुए संस्थान की यू जी विभाग की प्राचार्य डॉक्टर निमिषा अग्रवाल ने बताया कि संस्थान के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी आनंद सिंह एवं सिमरन सेठी के नेतृत्व में गए उक्त छात्र छात्राओं के दल को सर्वप्रथम कंपनी के प्रोसेस मैनेजर श्री नरेंद्र कंबोज द्वारा प्लांट का भ्रमण कराया । साथ ही विद्यार्थियों को पेपर निर्माण की प्रक्रिया से अवगत कराते हुए उसके प्रोडक्शन, डिस्ट्रीब्यूशन एवं मार्केटिंग की संपूर्ण जानकारी देते हुए प्लांट में निर्मित होने वाले सभी प्रकार के कागज के किस्मों की जानकारी भी दी। इस अवसर पर संस्थान के तकनीकी निदेशक श्री मुकेश त्यागी भी मौजूद रहे अंत में इकाई के मैनेजर और तकनीकी निदेशक ने विद्यार्थियों के उत्सुक सवालों के जवाब भी दिए। औद्योगिक भ्रमण लौटे विद्यार्थी काफी उत्साहित हैं । ज्ञात रहे इससे पूर्व भी संस्थान द्वारा क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों में औद्योगिक भ्रमण कार्यक्रम होते रहे हैं जिससे विद्यार्थियों को वर्तमान परिवेश में उद्योगों के क्षेत्र में होने वाले परिवर्तनों के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके। प्रबन्ध समिति का लगातार इस दिशा में प्रयास रहता है कि विद्यार्थियों को काशीपुर एवं जिले के औद्योगिक संस्थानों में स्थापित विभिन्न कंपनियों का भ्रमण कराते रहे जिससे विद्यार्थियो का औद्योगिक विकास तेजी से हो सके।