



किच्छा। शहीद देवबहादुर की शहादत पर भाजपा सरकार द्वारा किये गए वादे पूरे होने पर शहीद जवान के परिजनों ने पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश शुक्ला के आवास पर पहुंचकर पुष्पगुच्छ भेंट कर आभार व्यक्त किया। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि शहीद जवान देव बहादुर की शहादत के समय मैं किच्छा विधानसभा का विधायक था,तब हमारी सरकार ने परिवार में एक सदस्य को नौकरी देने का भी वादा किया था वो वादा भी अब पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि शहीद जवान देव बहादुर के परिजनों एवं गांव वालों ने कनकपुर इन्टर कॉलेज को शहीद जवान के नाम पर रखने की मांग की थी ,जल्द ही मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर कनकपुर इन्टर कॉलेज को शहीद देवबहादुर के नाम पर रखने की मांग करेंगे। मुझे विश्वास है जल्द ही इंटर कॉलेज को शहीद जवान के नाम पर रखा जाएगा।