युवा कांग्रेस ने नगर आयुक्त विवेक राय को सौंपा ज्ञापन

खबरे शेयर करे -

युवा कांग्रेस ने नगर आयुक्त विवेक राय को सौंपा ज्ञापन

महानगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस राहुल रमनदीप काम्बोज व महासचिव अनित मारकंडे के नेतृत्व में नगर निगम में नगर आयुक्त विवेक राय को निगम कर्मचारियों के साथ हो रहे शोषण के संबंध में ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में अवगत कराया गया कि नगर निगम के अंतर्गत अनुबंध के माध्यम से कार्योजित कार्मिकों को ठेकेदार के द्वारा अल्प वेतन दिया जा रहा है, जोकि ठेकेदार के द्वारा कार्मिकों को पूर्ण वेतन नहीं दिया जा रहा है, जिसे जहां एक ओर अनुबंध कार्मिकों को अपना जीवन यापन करने में कठिनाई उत्पन्न हो रही है। तथा शासन स्तर से उत्तराखंड शासन श्रम अनुभाग संख्या 286/VIII/24-228(श्रम)/2001- पार्ट-II देहरादून दिनाँक 15 मार्च 2024 के अंतर्गत स्पष्ट दर्शाया गया है।
इसके दृष्टिगत नगर आयुक्त से अपेक्षा की गई कि इस संबंध में विशेष ध्यान देते हुए अपने अधीनस्थ संबंधित अधिकारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए निर्देशित करने की कृपा करेंगे और भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति ना हो, एवं कार्मिकों को पूर्ण वेतन प्राप्त हो सकेगा। इस मौके पर जिला अध्यक्ष एनएसयूआई लवदीप सिंह, तुषार गुप्ता,साहिल रज़ा, सहजाद,कामिल, मोनीश आशी, फैसल, विवेक कौशिक, ललित मोहन आदि लोग मौजूद रहे।


खबरे शेयर करे -