उत्तर भारत के ऐतिहासिक चैती मेले में शनिवार तड़के मां भगवती बाल सुंदरी देवी का डोला मेले में पहुंचते ही पूजा-अर्चना व प्रसाद चढ़ाने का क्रम शुरू हो जायेगा

खबरे शेयर करे -

काशीपुर । उत्तर भारत के ऐतिहासिक चैती मेले में शनिवार तड़के मां भगवती बाल सुंदरी देवी का डोला मेले में पहुंचते ही पूजा-अर्चना व प्रसाद चढ़ाने का क्रम शुरू हो जायेगा। याद रहे कि बीते दो वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते मां बाल सुंदरी के दर्शन भक्तगण नहीं कर पाए थे। इस वर्ष मां भगवती की कृपा से संक्रमण का प्रकोप थम गया है और जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य होता जा रहा है। इसके चलते इस बार मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। शुक्रवार मध्य रात्रि के पश्चात पंडा आवास से मां भगवती बाल सुंदरी देवी का डोला चैती मेला स्थित मंदिर भवन पहुंचेगा। पंडा विकास अग्निहोत्री ने बताया कि मां भगवती बाल सुंदरी देवी का डोला मोहल्ला कानूनगोयान स्थित पंडा आवास से धार्मिक अनुष्ठान के उपरांत आज मध्य रात्रि के पश्चात चैती मेला मैदान स्थित मंदिर के गर्भगृह में पहुंचेगा। यहां मां भगवती भक्तजनों के दर्शनार्थ विराजमान होंगी। मां भगवती का डोला 14 अप्रैल की अर्धरात्रि चैती मंदिर से पंडा आवास लाया जायेगा। उधर, डोला जाने से पहले शुक्रवार सायं श्रद्धालुजनों ने मौहल्ला कानूनगोयान स्थित पंडा आवास पर मां भगवती बाल सुंदरी देवी के दर्शन किये। समाचार लिखे जाने तक पंडा आवास पर डोला प्रस्थान की तैयारियां चल रही हैं। आसपास के क्षेत्र को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। बताते चलें कि डोला आने जाने के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन देर रात तक सड़कों पर जमे रहकर मां भगवती के दर्शन को उत्सुक रहते हैं।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *