एससी गुड़िया आईएमटी के बीबीए फर्स्ट सेमेस्टर के विद्यार्थियों का परीक्षाफल रहा शानदार।
काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद्र गुड़िया इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज के प्रत्येक पाठ्यक्रम के परीक्षा परिणाम शानदार आ रहे हैं। विगत दिवस बीबीए फर्स्ट सेमेस्टर के आए परीक्षा परिणाम में संस्थान के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। जानकारी देते हुए संस्थान के यूजी विभाग की प्राचार्य डॉ. निमिषा अग्रवाल ने बताया कि उक्त पाठ्यक्रम में दिशा राजपूत ने 73.79/% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं, 72.57% अंकों के अनुज रानियाल ,71.43/% अंकों के साथ तनिष्क यादव, 70.86/% अंकों के साथ छवि चौहान एवम 69% अंकों के साथ सृष्टि दुआ क्रमशः द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम स्थान पर रहे। इसके अतिरिक्त लगभग सभी विद्यार्थियों ने 60% अंकों के साथ कक्षा उत्तीर्ण की है। बताते चलें कि संस्थान के विद्यार्थी लगातार अपनी-अपनी कक्षाओं में उच्च अंक प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन कर रहे हैं। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर संस्थान की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया, चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उप प्राचार्य डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, एकेडमिक काउंसिल के सदस्य डॉ. नीरज आत्रेय, संस्थान के निदेशक डॉ. केवल कुमार, निदेशक प्रशासन पवन कुमार बक्शी, प्राचार्य यूजी डॉ. निमिषा अग्रवाल, प्राचार्य (लॉ) डॉ. आरएन सिंह सहित समस्त फैकल्टी एवं स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।