Homeउत्तराखंडदहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप में पुलिस ने पति समेत...

दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप में पुलिस ने पति समेत ससुराल पक्ष के आठ लोगों के खिलाफ किया मुकदमा कायम

Spread the love

 

 

काशीपुर। दहेज के लिए प्रताड़ित कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने विवाहिता के पति समेत ससुराल पक्ष के आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम किया है। नगर के मौहल्ला टांडा उज्जैन निवासी श्वेता पुत्री सुरेंद्र बाली ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 6 अक्टूबर 2011 को उसका विवाह कासापुर रोड, रामनगर कॉलोनी, यमुना नगर हरियाणा निवासी राजीव पुत्र कीमती प्रकाश के साथ विधिवत हुआ था। विवाहिता का आरोप है कि विवाह के बाद दस लाख रुपये व एक स्कार्पियो कार की मांग कर पति राजीव, ससुर कीमती प्रकाश, सास किरण बाला, देवर पवन मेहता व देवरानी ज्योत्स्ना मेहता उसे प्रताड़ित करने लगे। इस कार्य में ननद पूजा बख्शी पत्नी स्व. विक्रम बख्शी निवासी यमुनानगर और मुंबई निवासी ननद सोनिया बख्शी व नंदोई कमलजीत बख्शी भी शामिल थे। विवाहिता के मुताबिक उक्त लोगों ने सारे जेवरात अपने पास रखकर उसे जलाकर मारने की कोशिश भी की। मायका पक्ष द्वारा दो लाख रुपये मेरे बैंक एकाउंट में भेजने के बावजूद ससुरालियों की मांग और तेज हो गई। कहि गया कि हम सिर्फ दहेज का ब्याज ले रहे हैं। दहेज लाकर दे, वरना तुझे जिंदा नहीं छोड़ेंगे। पीड़िता का कहना है कि अक्तूबर 2010 में मायके आने के बाद भी ससुरालीगण दहेज की मांग पर अड़े हैं। तहरीर पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!