काशीपुर क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन के तत्वधान में हुआ स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

खबरे शेयर करे -

*काशीपुर क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन के तत्वधान में हुआ स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन*

 

 

काशीपुर। कोतवाली परिसर में आज काशीपुर क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन एवं डॉ. लाल पैथ लैब के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ्य जाँच शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस उपनिरीक्षक प्रदीप मिश्रा ट्रेफिक इंस्पेक्टर नरेंद्र मेहरा, महिला उपनिरीक्षक रूबी मौर्या, उपनिरीक्षक प्रदीप पंत व जसवंत सिंह को पौधा भेंट कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता काशीपुर क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रमोद बंटी ने की। कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने अपनी जांच करवाई। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अजय चौधरी के कुशल मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहते हैं। संस्था के महानगर अध्यक्ष सर्वेश बंसल ने संस्था के कार्यों पर प्रकाश डाला। वहीं, उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता ने कहा कि संस्था का उद्देश्य पर्यावरण, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करना है। कहा कि संस्था इस उद्देश्य के लिए सदैव तत्पर रहती है। आज इसी क्रम में जांच शिविर का आयोजन किया गया है। डॉ. लाल पैथ लैब के उत्तराखंड हेड विवेक शाह ने कहा कि जनता में स्वास्थ्य के प्रति सजगता, जागरूकता लाने के लिए लैब इस तरह के प्रयास करती रहती है। उन्होंने फाउंडेशन एवं पुलिस विभाग का आभार व्यक्त किया। संस्था की ओर से शशिकांत गुप्ता, अर्चना लोहनी, देशवीर पाल, वीरेंद्र गर्ग आदि ने सहभागिता निभाई।

जबकि जांच शिविर में नरेंद्र सिंह मेहरा (कोतवाल), यूनुस, पंकज, अनिल सिंधवानी, दीपक, वीरेंद्र प्रताप, हरिश्चंद्र, सुरेंद्र सिंह, आनंद सिंह, वंदना अग्रवाल आदि अनेक पुलिसकर्मी एवं उनके परिवार आदि ने स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ लिया। आयोजन के अंत में फाउंडेशन के शशिकांत गुप्ता एवं डॉ लाल पैथ लैब के मुख्य अधिकारी रोहित शर्मा ने सबका आभार जताया।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *