काशीपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा में हुई चूक के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं पंजाब के मुख्यमंत्री का पुतला फूंका और पंजाब सरकार और कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
गुरुवार अपराहन वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पीसीयू अध्यक्ष राम मेहरोत्रा के नेतृत्व में तमाम भाजपा कार्यकर्ता यहां महाराणा प्रताप चौक के समीप एकत्र हुए। जहां उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री और सरकार का पुतला फूंक जमकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता राम मेहरोत्रा ने कहा कि कांग्रेस को पंजाब में अपनी हार दिख रही है, इससे द्वेष भावना से प्रधानमंत्री पद की गरिमा को नहीं समझती है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा करना राज्य सरकार का कर्तव्य है, लेकिन पंजाब की कांग्रेस सरकार कर्तव्य भूल चुकी है। कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक के लिए पंजाब मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता राहुल गांधी को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। अन्य वक्ताओं ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री को हाईवे पर 15-20 मिनट का इंतजार करना पड़ा जो पंजाब कांग्रेस की सुरक्षा व्यवस्थाओं की पोल खोलती है। कहा कि पंजाब सरकार को जल्द प्रधानमंत्री से माफी मांगनी चाहिए साथ ही इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने तत्काल प्रभाव से पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। इस दौरान डा. गिरीश तिवारी, मोहन बिष्ट, रजत सिद्धू, राजदीपिका मधुर, मंजू यादव, रीति नागर आदि मुख्यतः उपस्थित रहे।