काशीपुर। भारत रत्न पं. गोविंद बल्लभ पंत जी की जयंती आगामी 10 सितंबर को धूमधाम से मनाये जाने के क्रम में आयोजनकर्ता पं. गोविंद बल्लभ पंत स्मारक समिति, काशीपुर के महामंत्री गौतम मेहरोत्रा ने शुक्रवार को रुद्रपुर कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी युगल किशोर पंत से मुलाकात कर उन्हें जयंती समारोह में आने का निमंत्रण दिया। बताया कि निर्धारित समय के मुताबिक पिछले वर्षों में हुए जयंती समारोह में कई दिग्गज राजनेता, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिक सहभागिता निभा चुके हैं। इस वर्ष न्यायाधीश मा. राजेश टण्डन जी मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में उपस्थित रहेंगे। महामंत्री गौतम मेहरोत्रा ने आयोजन से पूर्व स्टेशन रोड स्थित पंत पार्क में सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने का आग्रह किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने आयोजन के बारे में विस्तृत जानकारी लेते हुए हर्ष व्यक्त किया कि देश की महान विभूति भारत रत्न पं. गोविंद बल्लभ पंत की स्मृतियां संजोये रखने में काशीपुर का कोई सानी नहीं है। उन्होंने आयोजन से पूर्व व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने को आश्वस्त किया। गौतम मेहरोत्रा ने बताया कि इस दौरान एसडीएम काशीपुर अभय प्रताप सिंह व काशीपुर नगर निगम आयुक्त विवेक रॉय आदि भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे।