



रुद्रपुर। जिले के एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने चार निरीक्षकों के तबादले किये हैं। जिसमें निरीक्षक भारत सिंह को कोतवाल सितारगंज से अवमुक्त कर पीआरओ एसएसपी बनाया है। साथ ही निरीक्षक नीरज कुमार को प्रभारी साइबर सैल, निरीक्षक सलाउद्दीन को वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह बृजवाल को प्रभारी निरीक्षक सितारगंज कोतवाली बनाया है।