



काशीपुर। नववर्ष 2022 के शुभ आगमन पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट ने आज क्षेत्रभर में जनसंपर्क कर जनसाधारण को शुभकामनाएं दीं। अपने चिर परिचित अंदाज में संदीप सहगल आज सुबह मुख्य बाजार के साथ ही क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर घरों व दुकानों पर पहुंचे और नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य एवं देश-प्रदेश व क्षेत्र की खुशहाली व उन्नति की कामना की। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 काशीपुर विधानसभा क्षेत्र वासियों के लिए शांति व सुख-समृद्धि का संदेश लाये, यही उनकी कामना है। पिछले वर्ष कोरोना जैसी महामारी से हम इस वर्ष उबर सकें, इसके लिए सभी को सचेत रहने की आवश्यकता पर उन्होंने जोर दिया। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्ण मनोयोग के साथ कांग्रेस के साथ जुड़कर कांग्रेस पार्टी को वोट देने का आहवान किया।