महज 2000 रुपयों के लिए कर दी हत्या, अब लगा पुलिस के हाथ

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर। बीते दिनों हुई हत्या के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने हत्यारोपी रानू को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कल्पना पत्नी स्व. नेमचन्द्र निवासी रम्पुरा ने ट्राजिंट कैम्प थाने में तहरीर देकर बताया थ्ज्ञा कि उनके पति नेम चन्द्र की रानू नामक व्यक्ति ने हत्या कर दी है। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी। मामले के खुलासे को लेकर एसएसपी बरिदंरजीत सिंह व एसपी सिटी ममता बोहरा के निर्देशन व सीओ पंतनगर के पर्यवेक्षण में थाना पंतनगर में टीम का गठन कर त्वरित कार्यवाही को निर्देशित किया। जिसपर टीम ने रानू पुत्र रवेन्द्र पाल सिंह निवासी ग्राम बमनोई थाना अकबराबाद अलीगढ़ उम्र 25 वर्ष को गत दिवस वन शक्ति मंदिर सिडकुल के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में रानू ने बताया कि 28 जनवरी 2022 को वह नेम चन्द्र पुत्र ईश्वरी प्रसाद निवासी रम्पुरा थाना शेरगढ़ जनपद बरेली (उ0प्र0) हाल निवासी चामुण्डा मन्दिर के पास ट्रांजिट कैम्प जनपद उधमसिंह नगर के साथ नेम चन्द्र के टैम्पो रजि० नं0 यूके 06 टीए 6260 से बगवाड़ा रुद्रपुर गये थे। बगवाड़ा किच्छा रोड किनारे 01 झोपड़ी मे कच्ची शराब पी तथा 2000 रुपये के लेने को लेकर आपसी विवाद व लड़ाई झगड़ा होने पर सिटी पार्क से सामने सिडकुल में नेमचन्द्र उपरोक्त की छाती में लोहे की पाइप से वार कर हत्या कर नेम चन्द्र के शव को छिपाने के आशय से उसी टैम्पो से सिंग्ला फोर जिंग कम्पनी होते हुए नारी फार्मा कम्पनी के सामने रोड किनारे से जा रहा था। कम्पनी में आवा जाही के कारण नेम चन्द्र उपरोक्त के शव को वहीं रोड़ किनारे ही फैक दिया तथा टैम्पो भी वही पर खड़ा कर दिया और अभियुक्त वापस पैदल पैदल सिंग्ला फोर जिंग कम्पनी के सामने से आने वाले उसी रास्ते से वापस सिडकुल ढाल को चला गया। अब तक में पुलिस की डर से इधर उधर छिप रहा था जिसे थाना स्थानीय के पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सीसीटीवी फुटेजो का अवलोकन व सुरागरसी पतारसी कर मुखबिर खास की सूचना पर अल्प समय में अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। वहीं टीम को मौके से आला कत्ल 01 अदद लोहे का पाइप व मृतक का जैकेट तथा बाये पैर का जूता मिला है।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में पन्तनगर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र सिंह डांगी, सिडकुल चौकी प्रभारी मुकेश मिश्रा, कुन्दन सिंह राठौर, पंकज पोखरियाल, चालक योगेन्द्र पटवाल शामिल रहे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *