



काशीपुर। व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष दीपक वर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र चन्द सिंह को अपना पूर्ण सहयोग व समर्थन देने का ऐलान करते हुए कहा कि काशीपुर के विकास के लिए कांग्रेस का विधायक चुना जाना जनहित में नितांत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों में काशीपुर विकास के लिए तरस गया है। शहर में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। चौराहों का सौंदर्यीकरण नहीं हो सका है। सड़कें जीर्णशीर्ण हालत में हैं। जलभराव की समस्या का समाधान आज तक नहीं हो सका है और लक्ष्मीपुर माइनर भी कवर्ड नहीं हो सकी है। उन्होंने कहा कि उक्त समस्याओं का निस्तारण न होने से व्यापारी वर्ग पर खासा असर पड़ा है। उनका कारोबार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। शहर में आरओबी निर्माण की धीमी गति ने न जाने कितने व्यापारियों को खून के आंसू रोने पर मजबूर कर दिया है। व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि भारतीय जनता पार्टी से त्रस्त उत्तराखंड की जनता बदलाव को तैयार है और प्रदेश में फिर कांग्रेस सरकार लाने को आतुर है। ऐसे में काशीपुर विधानसभा क्षेत्र से भी कांग्रेस का विधायक चुना जाना जरूरी है। यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होगी और काशीपुर से विधायक भी कांग्रेस का होगा तो काशीपुर की सभी समस्याओं का हल आसानी से हो सकेगा। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र सिंह के पक्ष में वोट डालने का आग्रह क्षेत्र सभी के सम्मानित मतदाताओं से किया है।