चैती मेला की तैयारियां जोरो पर,दुकानों का निर्माण कार्य शुरू
काशीपुर उप जिलाधिकारी/ मेला अधिकारी अभय प्रताप सिंह व तहसीलदार युसूफ अली ने पटवारी के साथ रविवार को चैती मेला परिसर का निरीक्षण किया उप जिलाधिकारी/ मेलाधिकारी की मौजूदगी में मेले के रास्तों व दुकानों के लिए निशान लगाए गए दुकानों के ठेकेदार ने टीनो से दुकानों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया उप जिलाधिकारी/ मेलाधिकारी ने बताया कि जो दुकानदार किराया अधिक बताकर दुकाने नहीं लेने की बात कर रहे थे ठेकेदार से उनकी बात हो गई है सभी दुकाने लगा रहे हैं राजस्थान उत्तर प्रदेश सहित दूसरे राज्यों से दुकानदार आ रहे हैं समय पर दुकानें दे दी जाएंगे मेला मानचित्र के आधार पर जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखकर लगाया जा रहा है मेला क्षेत्र को अलग-अलग 12 सेक्टर में बांटा गया है हर सेक्टर में 50 फ़ीसदी क्षेत्र खाली रखा गया है दुकानों की लाइनों के बीच रास्तों की चौड़ाई मानक के आधार पर रखी जा रही है तहसीलदार युसूफ अली ने बताया कि ठेला फल रास्तों पर नहीं लगने दी जाएगी उधर ठेकेदार सदस्य सत्य प्रकाश जोशी ने बताया कि 22 तारीख प्रथम नवरात्रि से मेला प्रारंभ हो जाएगा सबसे पहले माता माता की सेवा करना ही उनका प्रथम लक्ष्य है इसीलिए प्रसाद की दुकानों का वितरण सबसे पहले किया जाएगा कहा की मेले को सुचारू रूप से चलाना उनकी प्रार्थमिकता रहेगी