पिछले 42 दिनों से रहे अधिवक्ताओं के आंदोलन को टैक्स बार एसोसिएशन ने दिया अपना पूर्ण समर्थन
काशीपुर। पिछले 42 दिनों से चल रहे अधिवक्ताओं के आंदोलन को टैक्स बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं द्वारा तहसील प्रांगण में आकर पूर्ण समर्थन दिया गया तथा अधिवक्ताओं के साथ टैक्स बार एसोसिएशन के अधिवक्ता भी धरने पर बैठे। काशीपुर बार एसोसिएशन के अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय चौधरी एवं सचिव प्रदीप चौहान के नेतृत्व में विगत 42 दिनों से बढ़़े हुए सर्किल रेट, 210 एलआर एक्ट की फाइलों को एसडीएम काशीपुर के यहां स्थानांतरित करने के लिए तहसील प्रांगण में धरने पर बैठे हुए हैं। धरना-प्रदर्शन का समर्थन विभिन्न राजनीतिक दलों, विभिन्न सामाजिक संगठनों, व्यापार मंडल, आमजन द्वारा किया जा रहा है। आज धरने के 42वें दिन तहसील प्रांगण में प्रशासन व शासन के खिलाफ नारेबाजी की गई तथा अधिवक्ताओं ने कहा कि यदि शीघ्र अति शीघ्र सर्किल रेट कम नहीं किए गए तो अधिवक्ता भूख हड़ताल करने के लिए भी बाध्य होंगे। इस मौके पर अध्यक्ष संजय चौधरी, सचिव प्रदीप कुमार चौहान, कोषाध्यक्ष सनत पैगिया, पुस्तकालय अध्यक्ष कैलाश बिष्ट, प्रेस प्रवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा, आय-व्यय निरीक्षक भास्कर त्यागी, टैक्स बार अध्यक्ष संजीव शर्मा, सचिव विकास वर्मा, कोषाध्यक्ष मुकेश सक्सेना, मयंक गुप्ता, स्वतंत्र नवीन, प्रशांत वर्मा, महेश चंद शर्मा, सुभाष चंद्र अग्रवाल, विकास अग्रवाल, संदीप सहगल, प्रमोद चौहान, संजय भारद्वाज, संतोष श्रीवास्तव, सतीश प्रजापति, संदीप शर्मा, गौरव राजपूत, राकेश प्रजापति, राजीव प्रजापति, जावेद सिद्दीकी, मोहम्मद अली, नरेश पाल, रोहित अरोरा, अमित ब्रह्मेश, सुधीर चैहान, दिग्विजय सिंह, अजय पाल, नूर अंसारी, रामकुमार सिंह, सोनू सहित सैकड़ों अधिवक्ता एवं जन सामान्य मौजूद रहे।